Shamita Shetty has now entered Bigg Boss 15. Before entering the house, she talked about the problems and trolls which she and her family had to face due to Raj Kundra’s incident.
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का ग्रैंड प्रीमियर (Grand Premiere) के बाद बिग बॉस सीजन 15 का धमाकेदार अंदाज में आगाज हो चुका है। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स में से एक शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने भी घर के अंदर एंट्री ले ली है। ये बात सभी को पता है कि शमिता ने बिग बॉस ओटीटी में एंट्री तब ली थी जब उनके जीजा राज कुंद्रा (Raj Kundra) अश्लील वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार किए गए थे। तब शमिता को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अब जाकर उनका दर्द छलका है।
#RajKundra #ShamitaShetty #Biggboss15